Neha Kakkar Wedding Reception का घूंघट ओढ़ कर Dance Video Viral | Boldsky

2020-10-26 4

Bollywood's famous singers Neha Kakkar and Rohanpreet Singh have tied the knot. Recently, Neha Kakkar and Rohanpreet expressed their love with fans on social media. At the same time, by marrying suddenly, both gave a big surprise to their fans. Neha Kakkar Video and constant videos during Rohanpreet Singh's wedding are becoming increasingly viral on the Internet. Now recently another video of Neha is making a lot of headlines. In this video, Neha is seen dancing in a kachkad veil and dancing to the song 'Naach Meri Laila Song'.

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ किया था. वहीं, अचानक से शादी करके दोनों ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) और रोहनप्रीत सिंह की शादी के दौरान के लगातार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब हाल ही में नेहा का एक और वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ घूंघट ओढ़कर 'नाच मेरी लैला (Naach Meri Laila Song)' सॉन्ग पर धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.

#NehaKakkarWeddingReceptionDanceVideoViral